संत कबीर नगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र की अध्यक्षता में गत दिवस तहसील धनघटा में निर्वाचन कार्य से संबंधित समस्त बूथों पर मतदाताओं के नाम बढ़ने और घटने की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान विशेष तौर पर ऐसे बूथ जिन पर फॉर्म 6 मात्र 5 या 5 से कम की संख्या में जमा किए गए हों, और फॉर्म 7 की संख्या शून्य हो, से सम्बन्धित बीएलओ को आवश्यकतानुसार डोर टू डोर सम्पर्क कर पुनरीक्षण कार्य में तेजी एवं शत प्रतिशत पात्र युवक/युवतियों को मतदाता सूची में जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया । बैठक में सभी बीएलओ को अधिक से अधिक संख्या में फॉर्म 6 जमा करने और मृतक व शिफ्टेड व्यक्तियों के नाम विलोपित करने हेतु एवं कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तहसील निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फीडिंग हेतु सभी लंबित फॉर्म का तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में तहसीलदार धनघटा रत्नेश तिवारी, समस्त संबंधित बीएलओ, सुपरवाइजर एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।
सीडीओ ने निर्वाचन कार्य से संबंधित समस्त बूथों पर मतदाताओं के नाम बढ़ने और घटने की स्थिति की समीक्षा



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।