नगरपालिका अध्यक्ष के अथक प्रयास से नगर शहर बनने की ओर अग्रसर: शक्ति जयसवाल
सिद्धार्थनगर। मुख्यालय वासियो को जल्द मिलेगी राधकृष्ण वाटिका । जनपद के सिद्धार्थनगर नगरपालिका परिषद अंतर्गत श्री सिंघेस्वरी मंदिर परिसर में निर्माणधीन राधा कृष्णा उपवन से आने वाले दिनों में रौनक होगा शहर चेयरमैन श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में पालिका सिद्धार्थनगर की अनूठी पहल के अंतर्गत श्री सिंघेश्वरी माता मंदिर परिसर में राधा कृष्ण वाटिका का विकास किया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत किशनगढ़ से संगमरमर की राधा कृष्ण की मूर्ति एवं मंदिर के अन्य भागों को स्थापित किया गया ।

इसके साथ ही साथ यहां पर मंदिर की प्राचीन परंपरा के अंतर्गत व्यायाम शाला ,ओपन जिम ,बच्चों के लिए झूले आदि का प्रबंधन करने का लक्ष्य रखा गया है । युवाओं के लिए रनिंग पाथ-वे विकसित किया गया है। इस तरह से धर्म ,संस्कृति, मनोरंजन के साथ स्वास्थ्य का भी संरक्षण करने का भरपूर ध्यान रखा गया है । अपने मे यह राधाकृष्ण वाटिका एक अनूठा पहल जनपद वासियों के लिए साबित होगा । गौरतलब है कि मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ आती है, श्रद्धालुओं के साथ बच्चे भी आते हैं जो मनोरंजन का भरपूर लाभ उठाएंगे। मंदिर के महंत श्री अशोक शास्त्री जी ने इसके लिए चेयरमैन श्याम बिहारी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे पवित्र कार्य करने से निसंदेह मंदिर की शोभा बढ़ती है और शहर भी विकसित होता है । वही इस सम्बंध में नगरपालिका परिषद सिद्धार्थनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि शक्ति जयसवाल का कहना है कि नपा अध्यक्ष श्यामविहारी जी लगातार नगर को शहर बनाने के लिए वचन बद्ध है और उसी के क्रम में डोम राजा पुल, एवं नगर में बने कई मैरेज हाल , नगर की मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण एव सुंदरीकरण आदि कार्य जो वर्तमान में नगर का स्वरूप है ओ किसी शहर से कम नही । और मुझे पूरा विश्वास है कि नगर की जनता पुनः हमे एक अवसर देगी और ये हम पूरा विश्वास देंगे कि ये विकास का पहिया निरन्तर आगे चलता रहेगा ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित