साफ संदेश कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के थाना ने०नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सौरहा बुजुर्ग में सेवा हॉस्पिटल के सौजन्य से दो दिवसीय बालिवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सेवा हास्पीटल के संस्थापक हसनदार अली पुर्व प्रधानाचार्य इंटर कालेज सिंगहा द्वारा बालिबाल प्रतियोगिता कई बर्षो से इस ग्रामीण अंचल में कराया जाता रहा है जिसमें कुशीनगर देवरिया आजमगढ़ संन्तकबीर नगर आदि विभिन्न जनपद से आये हुए खिलाड़ी भाग लिए।बालिबाल प्रतियोगिता के दुसरे दिन अमरडोहा संन्तकबीर नगर और आई पी पी देवरिया के बीच खेला गया जिसमें अमरडोहा संन्तकबीर नगर की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए विजई हुई। फाइनल मुकाबले में पहुची अमरोहा संन्तकबीर नगर की टीम आजमगढ़ टीम के साथ अंतिम मुकाबला हुआ
फाइनल मैच का उद्घाटन करते हुए सेवा हास्पिटल के संस्थापक हसनदार अली नेबुआ नौरंगिया ब्लाक प्रमुख शेषनाथ यादव सेवा हास्पिटल के प्रभारी डा० बी के सिंह व डा० परवेज अहमद ग्राम सभा सौरहा बुजुर्ग के पुर्व ग्राम प्रधान अनवर अहमद
क्षेत्र पंचायत सदस्य फखरूद्दीन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
फाइनल मुकाबले में आजम गण की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए विजई हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शषनाथ यादव मैच के संयोजक हसनदार अली व्यव्स्था पक डा० परवेज अहमद, पुर्व ग्राम प्रधान अनवर अहमद, फखरूद्दीन , धर्मेंद्र सिंह, अनिल यादव, इस्माईल मौ० नूरलैन जिला पंचायत सदस्य,नसीम अंसारी, ग्यासुद्दीन, मोबीन अंसारी एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित