साफ संदेश कुशीनगर
दर्ज़ा प्राप्त मंत्री ने बिभागीय अधिकारी को कहा समस्या का समाधान करने के लिए
कुशीनगर जनपद में दर्ज़ा प्राप्त राज्यमंत्री अतुल सिंह को रबिवार को अहिरौली राजा के चौराहे पर ग्रामीणों के एक समूह ग्राम प्रधान अजय जयसवाल के नेतृत्व में गांव में बरसात में जल निकासी की समस्यायों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा और चौराहे के सड़क के दोनों किनारे पीडब्ल्यूडी विभाग से नाले का निर्माण कराने की मांग किया तो मौके से श्री सिंह ने बिभाग के अधिकारियों से बात किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया
बता दें कि कसया रामकोला मार्ग का उच्चीकरण होने के बाद गांव में जल निकासी का समस्या खड़ा हो गया जिससे बर्सात का जल का निकासी न होने के कारण सड़क पर पानी लगने के साथ साथ सैकड़ों एकड़ खेत में पानी लगने से किसानों के फसलों का काफी नुकसान होता है इसको लेकर चौराहे पर पहुंचे श्रीं सिंह को क्षेत्र के आधा दर्जनो गांवों के ग्राम प्रधानों ने जल निकासी की समस्यायों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा जिसको गम्भीरता पूर्वक लेते हुए उन्होंने बिभाग के अधिशासी अभियंता को टेलिफोन से बात करते हुए समस्या का समाधान करने की बात कही इस दौरान ग्राम प्रधान अजय जयसवाल डिम्पल पांडेय सतेन्द्र सिंह राम आश्रय प्रसाद बिबेकान्नद दूबे अजित कुशवाहा बिजय कान्त मिश्रा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव अजय कुमार सत्य प्रकाश राव कौशल जयसवाल प्रभुनाथ आदि मौजूद रहे




More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।