Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कुशीनगर में सांसद द्वारा नव निर्मित थाना का उद्घाटन

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

आज सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे एवं विधायक पडरौना मनीष जायसवाल द्वारा नवनिर्मित थाना रविन्द्रनगर धूस का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया ।।

          उदघाट्न पश्चात उपस्थित गणमान्य एवं पुलिसकर्मियों से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस नवनिर्मित थाने पर नवनियुक्त पुलिसकर्मी के लिए तीन काम सबसे महत्वपूर्ण  है। जिसमें प्रथम यह है कि समाज को अपराध मुक्त बनाया जाय, दूसरा काम है कि यदि कोई अपराध घटित हो जाय तो उसका त्वरित अनावरण होना चाहिए, तीसरा काम है कि अपराध करने वाले को सजा दिलाना। उन्होंने कहा कि जनता को पुलिस से बड़ी अपेक्षाएं होती है जिसमें पुलिस को कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करना बेहतर पुलिसिंग की पहचान है।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को कर्तव्यों के पालन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि आप लोग समाज के हर अंग के साथ मिलकर काम करे लोगों के बीच से पुलिस का डर को दूर करे उन्होंने स्वच्छता एवं पोषण वाटिका पर विचार व्यक्त किया। क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन सिंह के संचालन में नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया पियूसकान्त राय सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण, थानाक्षेत्र में पड़ने वाले समस्त ग्रामसभा के ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon