संतकबीरनगर।कृषि विज्ञान केंद्र, संत कबीर नगर द्वारा प्रथम पंक्ति प्रदर्शन के अंतर्गत ग्राम नेतवापुर वि.ख. पौली की महिला पशुपालक श्रीमती दुर्गावती को बरबरी नस्ल का बकरा उपलब्ध कराया गया, जिसे पशुपालक द्वारा स्वयं की बकरियों तथा अन्य पशुपालकों की बकरियों के नस्ल सुधार हेतु उपयोग में लाया जाएगा।
बरबरी प्रजाति की बकरी इस क्षेत्र के किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। बड़ी बात है कि इसे चराने का झंझट नहीं है। एक बकरी साल में 10 हजार तक आमदन देती है। चराने का झंझट नहीं होने से इसे शहरों में छतों पर भी पाला जा सकता है। इनकी अन्य खूबी यह भी है कि यह एक बार में दो से तीन बच्चे देती है।अगर कोई व्यवसायिक रूप में बकरी पालन शुरू करना चाहता है तो बरबरी बकरी सबसे अच्छी नस्ल है।
कृषि विज्ञान केंद्र पौली ने पशुपालक को दिया बरबरी नस्ल का बकरा

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।