Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

यूनीसेफ के सहयोग से एसीएमओ की अध्यक्षता में पर्यवेक्षकों के साथ नियमित टीकाकरण को लेकर हुआ जागरुकता बैठक

Spread the love


संत कबीर नगर। यूनीसेफ के सहयोग से एसीएमओ डा0 एस. रहमान की अध्यक्षता में पर्यवेक्षकों के साथ नियमित टीकाकरण एवं बैक्सीन लगवाने के प्रति व्यवहार परिवर्तन के लिये जागरुकता बैठक सी.एम.ओं. कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुयी।
ए.सी.एम.ओ. द्वारा बैठक में नियमित टीकारण व बैक्सीन लगवाने के प्रति व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु पर्यवेक्षकों को 12 जानलेवा बीमारियों टी.बी., पोलियो, हैपेटाइटिस बी, डिफ्थीरिया, टिटनेस, मिजिल्स, परट्युसिस (काली खांसी), रुबेला, दिमागी बुखार, निमोनिया वायरस, डायरिया इन्फ्लूएंजा से बचाने के बारे में जागरुक किया गया व बीमारियों से होने वाले गम्भीर परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिसमें अपेक्षा की गयी कि पर्यवेक्षकों के द्वारा जन सामान्य को जनलेवा बीमारियों से बचाव हेतु नियमित टीकाकरण के सम्बन्ध में जागरुक किया जाय। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में जहां इन बीमारियों से बचाव के लिये मंहगे दामों पर टीके लगवाने पड़ते हैं, वहीं सरकारी अस्पतालों में ये टीके पूरी तरह से निःशुल्क हैं। टीके की सभी आवश्यक डोज लेने पर ही पूर्ण प्रतिरक्षण मिलता है।
यूनीसेफ के मण्डलीय समन्वयक मनोज कुमार श्रीवास्तव व डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर रितेश कुमार सिंह द्वारा ब्लाकवार पी.पी.टी. प्रजेंटेशन के माध्यम से नियमित टीकाकरण से इन्कार करने वाले परिवारों का लिस्ट साझा किया गया तथा उपस्थित पर्यवेक्षकों से अपेक्षा की गयी कि ज्यादा से ज्यादा परिवारों को निमित टीकाकरण कराये जाने हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर डिप्टी डीआईओ डा0 आरपी मौर्या, डी.पी.एम. विनीत श्रीवास्तव, बी.सी.सी.एम. सुशील व ब्लाकों से आये हुये ब्लाक कोआर्डिनेटर एवं भारी संख्या में पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon