12818 मानव दिवस की वर्क बिन्दुवार गिनती हुई 7979
सन्त कबीर नगर ( मेहदावल ) नियम अनुपालन के क्रम मे किये जा रहे मनमानी की जितना भी निन्दा की जाय वह कम ही होगा । उदासीनता की चादर जिम्मेदारो को इस कदर लपेट रखी है जैसे मृत्यु की शैय्या पर पड़े व्यक्ति को कोई गम्भीर बीमारी अपने चपेट मे ले लेती है ।
उल्लेखनीय है कि पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही को सुनिश्चित करने के क्रम मे प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) एवं मनरेगा के तहत हुए कार्यो की भौतिक सत्यापन कर बतौर जागरूकता ग्रामीणो के साथ सोशल आडिट करने वाली आडिट टीम द्वारा केवल खानापूर्ति किया जा रहा है । इनके द्वारा न तो नियमानुसार भौतिक सत्यापन किया जा रहा है और न ही बैठक किया जा रहा है । हद तो तब और किया जा रहा है जब बीस , तीस मिनट अधिकतम एक से डेढ़ घंटे मे बैठक संपन्न कर दिया जा रहा है जबकि आडिट नियमावली के अनुसार पूरा दिन लग सकता है ।
विकास खण्ड मेहदावल के ग्राम पंचायत खजुरा कला मे सोशल आडिट टीम द्वारा महज 30 मिनट मे बैठक खत्म कर दिया गया । जबकि वर्क की दृष्टि मे 26 लाख 14 हजार 872 सौ की व्यय राशि मे 30 परियोजनाओ पर जहां वर्क हुआ है वही सक्रिय 300 मनरेगा मजदूरो मे 12818 मानव दिवस का प्रयोग हुआ है । बिंदुवार जिसमे 16 मेढ़बंधी , 2 पटरी पटौधन , 4 वृक्षारोपण व 8 कृषि मार्ग निर्माण के साथ 1 पीएम आवास एवं 3 साइन बोर्ड का उल्लेख किया गया है ।
इसी क्रम मे जब बिन्दुवार कार्यो के मानव दिवस का संकलन किया गया तो 12818 मानव दिवस के हिसाब से बड़े पैमाने पर अन्तर आ रहा है । वृक्षारोपण मे क्रमानुसार 154 ,114 , 76 , 76 श्रम दिन , चकरोड कार्य मे क्रमश: 470 , 911, 456 ,368 , 259 श्रम दिन , मेढ़बंधी मे 280 , 280, 316 , 835 , 283 , 258 , 300 , 260 , 369 , 364 ,406 , 259, 390 , 252 , 300,226 श्रम दिन एवं पीएम आवास मे कुल 74 , 32 , 32 , 46 मानव दिवस के लिहाज से कुल 7919 मानव दिवस हो रहा है । लिहाजा बिना अभिलेख के आडिट करने वाली सोशल आडिट टीम ही बता सकती है कि शेष मानव दिवस का प्रयोग कहां हुआ है ।
सोशल आडिट बैठक मे सचिव द्वारा कोई सहयोग नही किया गया है और न उपस्थिति दर्ज कराई गई है । स्वामी नाथ मौर्य की अध्यक्षता मे आडिट की बैठक महज 30 मिनट मे खत्म हो गया । टीम द्वारा न मनरेगा मजूदरो का सत्यापन किया गया और न ही उनके मानव दिवस के कार्यो का सत्यापन किया गया ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान दुखरन यादव , रोजगार सेवक मनोज कुमार पाठक , टीए वशिष्ठ व टीम सदस्य सिंबरी , बलिराम , अवशेष , सुरेन्द्र सहित डेढ़ दो दर्जन ग्रामीण उपस्थित रहे ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।