Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गोंड विकास संस्था का दूसरे दिन आमरण अनशन जारी

Spread the love

आखरी सांस तक जारी रहेगी लड़ाई- के.के.निर्भीक

संतकबीरनगर। जाति प्रमाण पत्र जारी करने में अधिकारियों के द्वारा हीला हवाले किए जाने को लेकर गोंड विकास संस्था के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग दूसरे दिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे गोंड समाज के लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन चलता रहेगा। मंगलवार को गोंड विकास संस्था द्वारा धरना प्रदर्शन प्रारंभ हुआ तहसीलदार ने पहुंचकर ज्ञापन लेकर उनके समस्या के निदान की बात कही थी, लेकिन गोंड समाज के लोगों का कहना है कि जाति प्रमाण पत्र जारी करने में लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, तहसीलदार मनमानी कर रहे हैं जिससे उनके हक का अधिकार नहीं मिल पा रहा है। आमरण अनशन पर बैठे गौड़ समाज के लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जात प्रमाण पत्र जारी किया गया है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते अब उन्हें केंद्र सरकार के जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है जिसे नहीं जारी किया जा रहा है और ऑनलाइन आवेदन में अधिकारी मनमानी रिपोर्ट लगाकर अनावश्यक परेशान कर रहे हैं जिसके लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर उनके समस्या के निस्तारण की मांग की जा रही है।
गोंड विकास संस्था के अध्यक्ष के.के.निर्भीक ने कहा कि हमारे समाज के साथ प्रशासनिक अधिकारी खिलवाड़ कर रहे हैं जिसको किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जब तक चलेगा जब तक हमारी मांगों को इसी स्थल पर पूरा नहीं करवाया जाता। उनका कहना है कि अपनी समस्या के निदान के लिए उन्होंने तहसील और जिले के आला अधिकारियों से अवगत कराया लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है जिस से आहत होकर समाज के साथ एकजुट होकर हम सब ऐसा कदम उठाने को मजबूर हैं, उन्होंने कहा जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हम सभी आखरी सांस तक अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
जिलाध्यक्ष ईश्वरचन्द गोंड द्वारा यह बताया गया की इस आमरण अनशन को आखरी मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों से समाज के लोग आ रहे हैं और उन सभी की ताकत से एक आवाज में अपना आवाज बुलंद करेंगे और निश्चित तौर पर अपने समाज के साथ हो रही दुर्व्यवहार को खत्म करने के साथ-साथ न्याय दिलवाने का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान मनोज गोंड, शिवलाल गोंड, सतिराम गोंड, दीलिप गोड, प्रेमसागर गोंड, ईश्वर चन्द्र गोंड, विजेन्द्र गोंड, आलोक कुमार गोंड, विजय कुमार गोंड, रामराज गोंड, महेश गोंड, रामनगीना गोंड, रामाज्ञा गोंड, शीला गोंड, रेख गोंड, मालती धुरिया, आरती गोंड आदि गोंड समाज के लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon