साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
घुघुली – महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के घुघुली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जयसवाल ने घुघली ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की कार्यशाला लाभार्थीयो को स्वीकृति पत्र एवं चाभी के साथ वितरण किया ।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार सबका साथ, सबका विकास फार्मूले पर काम कर रही है। समाज का कोई भी वर्ग अपने आपको विकास की धारा से अछूता न समझे।उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है। महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबरी का अधिकार मिले यही सरकार का लक्ष्य है।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, एपीओ सौरभ चौधरी, मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामसूरत सिंह, स्थापना बाबू बालकेश्वर सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अविनाश श्रीवास्तव , प्रवीण कुमार मिश्रा ,उपस्थित रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।