साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
घुघुली – महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के घुघुली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जयसवाल ने घुघली ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की कार्यशाला लाभार्थीयो को स्वीकृति पत्र एवं चाभी के साथ वितरण किया ।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार सबका साथ, सबका विकास फार्मूले पर काम कर रही है। समाज का कोई भी वर्ग अपने आपको विकास की धारा से अछूता न समझे।उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है। महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबरी का अधिकार मिले यही सरकार का लक्ष्य है।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, एपीओ सौरभ चौधरी, मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामसूरत सिंह, स्थापना बाबू बालकेश्वर सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अविनाश श्रीवास्तव , प्रवीण कुमार मिश्रा ,उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित