रिर्पोट जावेद अहमद
सेमरियावा,संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 4 दिन पूर्व हुई पिकअप से दुर्घटना मे एक नाबालिक बच्चे की जान चली गईं। मृतक नाबालिक बच्चे का नाम मोहम्मद अहमद पुत्र सबूर जो रक्सा कला गांव के निवासी है। परिजनो का कहना की गल्ला लादकर तेज रफ्तार पिकअप चालक ने सड़क किनारे खड़े बच्चे को रौद दिया जिसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थीं। परिजनो ने तत्काल इसकी सूचना दुधारा थानाध्यक्ष को दी गई सूचना मिलते ही चंद मिनटों मे मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। आनन फानन में भाग रहे पिकअप चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और पिकअप को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। वाहन नम्बर UP51T6188 है। पिकअप चालक लड्डन पुत्र अकबाल जो गंगौली गांव के निवासी है। पुलिस देर शाम को पिकअप चालक से पूछताछ करके छोड़ दिया। कल दिनाक 09/11/2022 को परिजनो की तहरीर पर एक्ट भा दं स 1860 धारा 279, एक्ट भा दं स 1860 धारा 304-A मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।