कुशीनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ कुशीनगर के जिला उपाध्यक्ष एवं मोमिन अंसार सभा के पूर्वांचल प्रभारी मु0 मोइनुद्दीन अंसारी को कल भारत सरकार के पूर्व रक्षामंत्री,धरती पुत्र माननीय मुलायम सिंह संस्थापक समाजवादी पार्टी के 83 वें जन्मदिन पर पूर्व राज्य मंत्री माननीय राधेश्याम सिंह एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय ब्रह्माशंकर त्रिपाठी द्वारा समाजवादी पार्टी की सदयस्ता ग्रहण कराये जाने पर अपने विद्यालय कृषक इंटर कालेज मल्लूडीह में प्रथम आगमन पर शिक्षक बन्धुओ ने श्री अंसारी को फूल मालाओं से बड़े ही गर्म जोशी से स्वागत करते हुए अपार प्रसन्नता व्यक्त की ।मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमन्त्रित सदस्य रब्बुदिन नेता जी का भी विशेष स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्य श्री संतोष वर्मा, जिला संयुक्त मंत्री बिनोद मिश्रा,इकाई अध्यक्ष डॉ0 अरविंद तिवारी, इकाई मंत्री अनूप दुबे,अजय त्रिपाठी, सुनील केशरी,राजेश सिंह,श्री प्रकाश यादव,जयंत सिंह,निर्मला वर्मा,पद्मावती वर्मा,गुलाब पांडेय,शंकर प्रसाद, चन्द्रिका कुशवाहा,रामप्रताप यादव,रामाधार कुशवाहा, अम्बरेश शर्मा,बुलेट प्रसाद,गंगा प्रसाद,नासिर अली, नूर आलम, वरिष्ठ अभिभावक भोलानाथ मिश्र,डॉ नन्हेअली,असलम अली ,ज्ञानति आदि लोगो ने दिल खोल कर अपने दिलदार शिक्षक नेता का स्वागत किया।
मुलायम सिंह के जन्मदिन पर लोगो को सदस्यता दिलाया गया



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
बेकाबू आग में गन्ने का खेत जलाया, ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई लपटें
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।