🔴 मां के साथ आया था कोसी भराई कार्यक्र
रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर । जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सारंगछपरा में अपने मौसा के घर आये एक बारह वर्षीय बच्चे की टेंट में लगे लोहे के पाईप में करंट उतरने से मौत हो गयी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बगलहा निवासी चंद्रभान यादव का बारह वर्षीय पुत्र निकेश अपनी मां के साथ खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सारंगछपरा निवासी मौसा सिरि यादव के यहां कोसी भराई कार्यक्रम में शरीक होने एक दिन पूर्व आया था। रविवार की देर शाम लगभग 8.30 बजे दरवाजे पर लगे टेंट में कोसी भराई कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान टेंट में लगे लोहे की पाईप में करंट उतर आया, जहां निकेश ने अचानक लोहे का पाईप पकड़ लिया और वह पाइप में ही चिपका रह गया। उसे लोहे के पाइप में चिपका देख लोग बिजली का पॉवर काटते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। निकेश की मौत की सूचना मिलते ही कोसी भराई वाले घर में मातम छा गया।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा