संतकबीरनगर। भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी के जयंती के शुभ अवसर पर आज प्रातः 07 बजे कांशीराम जी स्पोर्टस स्टेडियम में अपर जिलाधिकारी(वि/रा) मनोज कुमार सिंह ने सरदार बल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए स्टेडियम में आयोजित एकता दौड़ का हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अनिरूद्ध कुमार सिंह सहित स्टेडियम के प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवं अन्य वरिष्ठ नागरिक आदि उपस्थित रहें। अपर जिलाधिकारी ने सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर उपस्थित लोगो को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ की शपथ दिलाई।
इसी क्रम में जनपद में विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र द्वारा सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धास ुमन अर्पित किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई गयी। सरदार बल्लभभाई पटेल जी के जयंती के अवसर पर तहसील मुख्यालयों पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा तथा विद्यालयों में भी लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी के जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया तथा लोगो को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी।
एडीएम ने स्टेडियम में आयोजित एकता दौड़ का हरी झण्डी दिखा कर किया शुभारम्भ।

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।