ग्रामीणों से पंचायत चुनाव में किये गए वादे पूरा करते नजर आये प्रधान एखलाक अहमद
साफ संदेश, संतकबीरनगर। ग्राम पंचायत में इनवर्टर बैटरी और स्मार्ट टीवी का किया गया वितरण।विकासखंड बघौली के ग्राम पंचायत आटा कला में विकास की बहार के साथ-साथ ग्राम पंचायत वासियों को एक बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए ग्राम प्रधान अखलाक अहमद ने एक समारोह किया। जिसमें जरूरतमंद ग्राम वासियों को इनवर्टर बैटरी और स्मार्ट टीवी का वितरण किया। जिसे पाकर ग्राम वासियों के चेहरे पर जो रौनक थी, वो देखने लायक थी, लोगों ने ग्राम प्रधान के इस कार्य के लिए खूब सराहना की।

ग्राम पंचायत आटा कला के ग्राम प्रधान अखलाक अहमद ने बताया कि मेरी शुरू से ही प्राथमिकता रही की प्रत्येक परिवारों को इनवर्टर बैटरी व स्मार्ट टीवी की सुविधा मिले। जिससे ग्राम पंचायत वासियों को बिजली की दिक्कत का सामना न करना पड़े। जिस को पूरा करने के लिए ग्राम प्रधान अखलाक अहमद ने बताया की 50 परिवारों को इनवर्टर बैटरी और स्मार्ट टीवी वितरण किया गया, अगले माह और 50 परिवारों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरीचौधरी, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद, बस्ती सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, सपा नेता कोमल यादव, सुनील सिंह, बघौली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बबलू सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संघ सतपाल यादव आदि लोग इस समारोह का हिस्सा रहे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि