Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

समूह की महिलाओं ने बलहा विधायक‌ को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

सुजौली(बहराइच)।सरकार भले ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही हो तथा उन्हें ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़कर उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत कर रही हो, लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों के गलत रवैए के चलते हैं महिलाओं को आगे बढ़ने में समस्याएं हो रही हैं ,एन.आर.एल.एम. अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मिहींपुरवा विकासखण्ड़ के समूह की महिलाओं ने बलहा विधायक सरोज सोनकर को‌ ज्ञापन सौंपा। समूह की महिलाओं ने विधायक को‌ ज्ञापन देते हुए जिला मिशन प्रबंधक अनुराग पटेल एवं ब्लाॅक कोआर्डीनेटर अजय शर्मा पर वित्तिय अनिमियतता व मिशन में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया। समूह की महिलाओं का कहना है कि अजय शर्मा द्वारा लगातार महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। वही समूह की महिलाओं‌ का कहना है कि जिला प्रबंधक अनुराग पटेल‌ द्वारा काम देने के नाम पर कमीशन मांगा जा रहा है, कमीशन न देने पर कैंटीन से सामान न लेने की धमकी दी जा रही है व समूह से बाहर निकालने के नाम पर मानसिक शोषण किया जा रहा है। समूह की महिलाओं का‌ आरोप है कि अनुराग पटेल‌ अपनी चहेती महिलाओं को काम पर रखते है व सिर्फ उन्हीं को काम दिया जा रहा है जो उनको कमीशन देती है व उनके इशारे पर काम करती है। वही समूह की एक महिला ने अनुराग पटेल पर दुष्कर्म करने के प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया‌ ,वही इस पूरे मामले में बलहा विधायक सरोज सोनकर का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वही मामले का जल्द निस्तारण न होनें पर समूह की महिलाओं ने आमरण अनशन व भूख हड़ताल करने की बात कही है। वही इस संबंध में जिला मिशन मैनेजर अनुराग पटेल ,ब्लॉक मिशन मैनेजर अजय शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे ऊपर फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं, इसकी जांच की जाए, जांच में जो भी गलत पाया जाए उसके ऊपर कार्यवाही हो ,ज्ञात हो कि महिलाएं बलहा विधायक से पूर्व मिशन निदेशक लखनऊ कार्यालय तथा बहराइच जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप चुकी!
लेकिन उन्हें अभी तक सिर्फ आश्वासन मिला है कार्यवाही नहीं हुई जिससे महिलाओं में आक्रोश है

[horizontal_news]
Right Menu Icon