Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट-जयशंकर मिश्र

खेसरहा/ सिद्धार्थनगर। राजकीय इन्टर कालेज पचमोहनी खेसरहा मे पूर्व माध्यमिक स्तर विकास खण्ड खेसरहा के बच्चों का राष्ट्रीय आविष्कार अभियान विज्ञान क्विज परीक्षा कराया गया। जिसमें कुल 141 बच्चों ने प्रतिभाग किया।उक्त परीक्षा में आयुषी मिश्रा कम्पोजिट वि मरवटिया बाजार ने 87 अंक पाकर प्रथम व स्मिता कम्पोजिट देवगह 80 अंक पाकर द्वितीय व सार्थक त्रिपाठी कम्पोजिट वि गैडाखोर व अभिषेक कुमार कम्पोजिट देवगह 79 अंक पाकर संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता मे ऊपर से 11 स्थान तक प्राप्त बच्चों को 500 रू नकद शील्ड,पुस्तकें व प्रमाण पत्र दिया गया।12 से 20 स्थान प्राप्त बच्चों को 100 नकद व प्रमाण पत्र शेष परीक्षा मे सम्मलित समस्त बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया। कमला प्रसाद खण्ड शिक्षा अधिकारी खेसरहा के कुशल निर्देशन मे तथा मो यूनुस प्रवक्ता डायट बांसी के कुशल पर्यवेक्षण चन्द्रभान अरूण, दिनेश कुमार ए आर पी खेसरहा के पूर्ण सहयोग से सुचिता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न करायी गयी अशोक कुमार मिश्र प्रचार्य रा इ कालेज का सहयोग सराहनीय रहा।परीक्षा सम्पन्न कराने मे राजेश्वर प्रसाद मिश्र,मु मुईन खा,भविष्य चन्द्र शर्मा, शिवेन्द्र सिह व कासिम खान आदि ने सराहनीय योगदान किया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon