संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप रामविशुन वर्मा द्वारा खलीलाबाद के व्यापारियों के तौल यंत्रो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षक द्वारा मेंहदावल बाईपास पर रानू पुत्र रमा गुप्ता का किराना व्यवसाय, किरन आभूषण केन्द्र, नेदुला बाईपास पर शुभ कोयल एजेंसी, सुगर मिल रोड पर महेन्द्र कुमार पुत्र राम कुशोर किराना स्टोर, कनक किराना स्टोर, कृष्ण कुमार पुत्र शिवशंकर किराना स्टोर आदि में उपयोग किये जा रहे कांटा, बांट, तराजू , इलेक्ट्रानिक तौल मशीनों आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी के तौल यंत्र अद्यतन सत्यापित एवं मुद्रांकित पाये गये।
निरीक्षक राम विशुन वर्मा ने बताया कि शैलेष पुत्र लक्ष्मी नरायन किराना स्टोर की इलेक्ट्रानिक मशीन अद्यतन एवं शुद्धतम न पाये जाने पर तथा अफरोज आलम पुत्र हफीजुल्लाह के कपड़े के व्यवसाय में मीटर पर मुहर न पाये जाने पर चालान किया गया।
वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप रामविशुन वर्मा ने व्यापारियों के तौल यंत्रो का निरीक्षण किया



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि