वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों का शत प्रतिशत किया जाये टीकाकरण : जिलाधिकारी
सभी गौशालाओं में गौवंशों को सर्दी से बचाव हेतु करें समस्त व्यवस्था : जिलाधिकारी

कानपुर देहात।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वप्रथम यूडीआईडी कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज व चिकित्सक डा0 राजकिशोर को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु 23 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक का एक प्लान बनाए जिसमें प्रत्येक दिव्यांगजन का यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु उन्हें चिन्हित कर जिला चिकित्सालय में एक दिन में करीब 70 लोगों को बुलाकर उनका यूडीआईडी कार्ड बनाया जाये। डा0 एपी वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में 48 डेंगू के केस है, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जहां पर डेंगू के ज्यादा केस पाये जा रहे है वहां पर दवा का छिड़काव लगातार कराते रहे व स्वास्थ्य टीम भेजकर लोगों दवा आदि वितरित कराये। वहीं गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए डा0 सुखलाल वर्मा ने बताया कि रविवार को 361 गोल्डन कार्ड बनाये गये है, अभी पोर्टल पर अपडेट नही हो रहा है, वहीं आयुष्मान मित्रों के द्वारा आयुष्मान धारकों के इलाज में कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक प्लान बनाकर आयुष्मान मित्र ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड धारको के इलाज में सहयोग करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। वहीं जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 460 कोटेदारों द्वारा अन्त्योदय कार्ड धारकों का डाटा एकत्र किया जा रहा है तथा 25 नवम्बर तक समस्त डाटा एकत्र कर लिया जायेगा। सहायक श्रमायुक्त अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि 20 नवम्बर तक 196905 ई-श्रम कार्ड बन गये है, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन दस हजार ई-श्रम कार्ड बनाये जाये। वहीं वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में डा0 जतारया ने बताया कि सोमवार को 128 जगहों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है तथा 22 हजार का लक्ष्य है, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि लक्ष्य की प्राप्ति करे तथा छूटे हुए लोगों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराये। वहीं जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी डा0 देवकी नन्दन लावनियां को निर्देशित किया कि सर्दी से बचाव हेतु सभी गौशालाओें में तिरपाल, शेड इत्यादि के द्वारा गौवंशों को सर्दी से बचाया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, सीएमओ डा0 एके सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।