Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बाबा लोकेश्वर नाथ मंन्दिर के परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादूर शास्त्री की जयंती पर माल्यार्पण

Spread the love

रिपोर्टर – जयशंकर मिश्र

खेसरहा । सिद्धार्थनगर बाबा लोकेश्वर नाथ मंन्दिर के परिसर में राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती पर खेसरहा मंण्डल पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने माल्यार्पण किया और मंण्डल उपाध्यक्ष नगेन्द्र मिश्र ने कहा हमें गर्व है कि हमारे भारतभूमि पर इन महापुरुषों ने जो योगदान दिया वो हम लोग मरते दम तक याद रखें उसका जीना क्या जीना जिसका देश गुलाम हो गुलामी वे जंजीर था जिसे तोड़ने में इन महापुरुषों योग दान रहा इन्हीं महापुरुषों देश को आजाद कराने के आन्दोलन किया और देश के वीर जवानों कुर्बानियां भी दिये प्रधानमंत्री स्व लाल बहादूरशास्त्री जी के पास एक जोड़ी कपड़े में रह लेते थे कहते हुवे माल्यार्पण किया और साथ भारतीय जनता पार्टी खेसरहा मंण्डल अध्यक्ष दिवाकर मिश्र,सत्यप्रकाश पाण्डेय (ग्राम प्रधान) अखिल भारतीय राजभर संगठन के जिलाध्यक्ष हरिकेश राजभर , प्रमुख यादव युवा नेता ,प्रिंस पाण्डेय ,चंदन पाण्डेय ,आदि कार्यकर्तागण पूज्यनीय को पुष्पांजलि अर्पित किए।

[horizontal_news]
Right Menu Icon