संतकबीरनगर। 2 अक्टूबर को गंगा देवी कपिलदेव तिवारी महाविद्यालय भुजैनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर झंडारोहण किया गया एवं मां सरस्वती महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने कहा कि विश्व आज दिन समस्याओं से जूझ रहा है।

सब का समाधान महात्मा गांधी के चिंतन में विद्यमान है राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वेद प्रकाश झा ने कहा कि महात्मा गांधी ने संप्रदायिक सद्भावना की स्थापना करने में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया इसी क्रम में रंगनाथ तिवारी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने अपने जीवन में ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी अध्यापकों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया। इस अवसर पर हरिशंकर शुक्ला, आनंद शुक्ला, अरशद खान, संजय पाल, दुर्गेश शुक्ला, बंदना यादव, शशि चौधरी, भूपेंद्र कुमार, विनीता प्रजापति, दीपक विश्वास, यशवंत सिंह, सूर्यसेन मिश्र, रजनीकांत प्रजापति समेत सभी लोग उपस्थित रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।