Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुराने कपड़े नई सोच ढक रही गरीबों का तन

Spread the love

पुराने गर्म कपड़े दान हेतु रोटरी क्लब कुशीनगर ने लगाया स्टाल

कुशीनगर।रविवार सुबह कसया स्थित गांधी चौक पर अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर के सौजन्य से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठंड से जरूरतमंदों को राहत दिलाने हेतु एक अनोखा प्रयास किया गया है, जिसमें पुराने गर्म कपड़ो को लोगों से इकट्ठा कर जरूरतमंदों के मध्य बांटने हेतु एक अनोखा स्टाल गांधी चौक कसया पर लगाया गया, जो पूरे ठंडक तक लगा रहेगा।इस स्टाल का शुभारंभ उप जिलाधिकारी कुशीनगर वरुण कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब हो जाती है, तो ऐसे में सड़कों पर और झुग्गी -झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी रोटरी क्लब के इस पुनीत कार्य और अनूठे पहल की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।क्लब संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ.एम.एच खान एवं सचिव वाहिद अली ने लोगों से अपील किया कि अलमारियों में बंद या आवश्यकता से अतिरिक्त अपने गर्म वस्त्रों को स्टाल पर दान करें।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार एवं कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया ने बताया कि जिन जरूरतमंदों को गर्म कपड़े की आवश्यकता हो नि:संकोच यहां से ले सकते हैं।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष सदरे आलम, उपाध्यक्ष विजय गुप्त, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, सह सचिव विजय कृष्ण द्विवेदी, डॉ पवन खरवार, निदेशक दिनेश यादव, इम्तियाज आलम, अरुण वर्मा, अजय कुमार सिंह, डॉ सुनील सिंह, अंकित गर्ग, गयासुद्दीन अली, डॉ जे.के पटेल, आफताब आलम एवं पत्रकार दिनेश तिवारी के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon