Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सीएचसी खेसरहा समय से पहुचने पर परहेज करते है अधीक्षक

Spread the love

पूर्व चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री व वर्तमान विधायक के निर्देशो का नही दिखा कोई असर

सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर में दो दिन पूर्व प्रदेश के डिप्टी सीएम व प्रदेश सरकार में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का प्रथम दौरा हुवा था जिसको लेकर जनपद के स्वास्थ्य महकमा किसी भी चूक न हो उसके लिए हर अचूक कोशिशें की लेकिन फिर भी डिप्टी सीएम ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में शौचालय की व्यवस्थाओं को लेकर नाराज़गी वक्त की थी ।  लेकिन अभी मंत्री जी के गए दो दिन ही नही बीते कई विभाग के कर्मचारी अपने पुराने रवैये पर उतारू हो गए ।

  ताज़ा मामला जनपद के विकास खण्ड खेसरहा का है जहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात अधीक्षक स्वयं समय पर कभी नही पहुचते । हालांकि अस्पताल खुलने का समय प्रातः 8 बजे से ही है और मजेदार बात ये भी है कि इसी विधानसभा से वर्तमान विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इस अस्पताल का निरीक्षण कर सफाई व व्यवस्थाओं को लेकर काफी असंतोष दिखे व सुधार से सम्बंधित आवयश्क निर्देश दिए थे । लेकिन समय बीत जाने के बाद भी अभी भी कोई सुधार नही दिखने को मिले । यहाँ आये मरीजो की माने तो यहाँ डॉ तो डॉ अधीक्षक भी समय से नही आते । 

 फिलहाल जहा एक ओर प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर के लिए प्रयास कर रही वही जनपद में कुछ चंद लोगो की वजह से व्यवस्थाएं जरूरतमंदों से कोसो दूर होती जा रही । सवाल ये भी उठ रहा कि जो कर्मचारी प्रदेश सरकार में 8 बार विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की उन्ही के विधानसभा में उनकी बातों को दरकिनार कर रहा उससे आगे की क्या उम्मीद की जाय ….?

[horizontal_news]
Right Menu Icon