Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

दबंगों की धमकी से परेशान युवक ने लगाई, एसडीएम मनकापुर से न्याय की गुहार

Spread the love

गोंडा ( मनकापुर):- थाना क्षेत्र मनकापुर के अंतर्गत आने वाले गांव बैरीपुर रामनाथ विरतिया के निवासी गोविंद सरन उर्फ सुरेश कुमार ने एसडीएम मनकापुर से लिखित शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है, पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि गांव के ही निवासी दबंग दिनेश शुक्ला व उनके बेटे रवि शुक्ला तथा अमित शुक्ला आये दिन रास्ते को लेकर जान से मारने व रास्ते में दीवार खड़ी करने की धमकी देते रहते हैं। पीड़ित ने कहा कि जिस जमीन की गाटा संख्या 247 पर दिनेश शुक्ला दीवार उठाने की धमकी देते हैं, उस जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। गोविन्द सरन उर्फ सुरेश कुमार ने यह भी आरोप लगाया दिनेश शुक्ला अक्सर रास्ते को लेकर विवाद किया करते हैं जबकि हम सब अपने जमीन पर ही आते जाते है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि दिनेश शुक्ला अक्सर यह भी कहकर धमकियां दिया करता है कि उनका भतीजा अंकुर शुक्ला तहसील में बैठता है, दो मिनट में मुकदमें को खत्म करा देगा। पीड़ित ने दिनेश शुक्ला के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये हमारी घर की महिलाओं के सामने अर्द्धनग्न खड़े होकर अभद्र गालियां बकता है जिससे महिलाओं की लज्जा भंग होती है। पीड़ित ने कहा कि दिनेश शुक्ला व उनके बेटे से मेरे परिवार को जान-माल का खतरा है। पीड़ित ने जमीन को लेकर कभी भी अप्रिय घटना की आशंका जताई है। बता दें कि इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेकर उपजिलाधिकारी मनकापुर ने आवश्यक कार्रवाई के लिए गोविन्द सरन उर्फ सुरेश कुमार को आश्वासन दिया है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon