👉 प्रधानमंत्री जी के मार्ग दर्शन एवं नेतृत्व के अनुसरण से विकास को मिलेगी गति-विधायक

संत कबीर नगर। ‘‘जब दुनिया देती है प्रधानमंत्री को सम्मान, बढ़ जाती है भारत की शान’’ विषयक चित्र प्रदर्शनी का विधायक सदर, अंकुरराज तिवारी द्वारा हीरालाल इण्टर कॉलेज के अरविन्द आडिटोरियम में फीता काटकर उद्घाटन/शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका, खलीलाबाद श्याम सुन्दर वर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
विधायक जी द्वारा 17 सितम्बर से 23 सितम्बर 2022 तक सात दिवसीय प्रदर्शनी जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उत्कृष्ट वैश्विक ख्याति, देश की संस्कृति, भारतीय दर्शन एवं विरासत का संरक्षण, शहीदों के सम्मान, बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी योगदान, काशी का कायाकल्प एवं दुनिया को योग पथ पर लाने में प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा आदि से सम्बंधित तथ्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

विधायक अंकुरराज तिवारी जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में हमारा देश अपनी बहुआयामी सांस्कृतिक समरसता और विरासत को संजोते हुए विकास की नई ऊचाईयों को छू रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रहे सम्मान और सबसे प्रख्यात वैश्विक नेता घोषित किये जाने पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि हम सबको मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और सिद्धान्तों का अनुसरण करने के साथ-साथ समाज और देश को नई दिशा देने, विकास की गति तेज करने में अपनी भूमिका एवं अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करना है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा संजीव राय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भाजपा सुनीता अग्रहरि, जिला महामंत्री ऊषा पाण्डेय, विमला सिंह, सत्येन्द्र पाल सिंह जज्जी, कन्हैया वर्मा, धनश्याम कन्नौजिया, रूद्रनाथ मिश्र, गौरव अग्रहरि, पंकज मिश्र, सहित पार्टी पदाधिकारीगण आदि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, प्रवक्ता स्काउट गाइड रवि प्रकाश सहित भारी संख्या में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।