👉 खण्ड विकास अधिकारी बघौली को विकास खण्ड नाथनगर का दिया अतिरिक्त प्रभार।
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने खण्ड विकास अधिकारी, नाथनगर, अशोक कुमार श्रीवास्तव को मनरेगा योजनान्तर्गत सामग्री अंश के भुगतान में व्यतिक्रम करने, विकास खण्ड से बाहर बैठकर डोंगल लगाकर भुगतान करने, विकास खण्ड में शासन के निर्देशों के बावजूद रात्रि निवास न करने एवं जिलाधिकारी के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर ग्राम पंचायत सचिव के कलस्टर आवंटन में परिवर्तन करने, मनरेगा योजना में लगातार निर्देश दिये जाने के बावजूद अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित न करने का दोषी त्रिसदस्यीय समिति द्वारा जांच में पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी नाथनगर को मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया है।
जिलाधिकारी ने अशोक कुमार श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से विकास खण्ड नाथनगर से विस्थापित करते हुए जनपद मुख्यालय से सम्बद्ध कर इनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही शासन को प्रस्तावित की है। इनके स्थान पर खण्ड विकास अधिकारी बघौली श्वेता वर्मा को विकास खण्ड नाथनगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं