संतकबीरनगर।मेंहदावल तहसील क्षेत्र थाना बखिरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रमवापुर में ललही सिवान में भैंस चराने गये चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई और तीन बुरी तरह से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शिवमूरत पुत्र दुलारे निवासी रमवापुर,इमीरता पत्नी जीतई,अमरावती पत्नी जगदीश,चंदू पुत्र झिनक बृहस्पतिवार को भैंस चराने के लिए ललही सिवान में गए थे तभी अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई जब तक वे घर के लिए निकलते तब तक आकाशीय बिजली गिरने से चारो लोग घायल हो गए कुछ देर बाद जब गाँव के लोगो को जानकारी हुई हो लोग सिवान की तरफ दौड़े और लोगो को वहां से लाकर निजी साधन से सीएचसी मेहदावल लेके चले गए,जहा डॉक्टरों ने शिवमूरत पुत्र दुलारे को मृत घोषित कर दिए। और तीनों का इलाज मेहदावल में चल रहा है जहां स्थिति गम्भीर बनी हुई है। वही शिवमूरत के पास मात्र एक लड़की ही है और वह बोल नही पाती है। पिछले साल शादी भी हुई थी लेकिन घर वाले उसे छोड़ भी दिए है। जहां शिवमूरत अपनी पत्नी व बेटी के साथ एक कमरे के मकान में रहती है। मौके पर बखिरा थाना की फोर्स मौजूद रही।
आकाशीय बिजली गिरने एक कि मौत और तीन घायल



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।