संत कबीर नगर बाघनगर। इन दिनों जहां सूरज अपने तपन से लोगों पर आग बरसा रहा है तो वहीं बैंक प्रबंधन भी लोगों के पसीने छुटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। ज्यादा तापमान होने के बाद भी एटीएम मशीनें उपभोक्ताओं पर और सितम ढ़ा रही हैं। एटीएम मशीनों की एसी बंद होने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। वहीं बढ़ते तापमान से मशीनें भी जबाव दे रही हैं। मशीनें रुक-रुक कर काम करने से लोगों के पैसा तक नहीं निकल पाते है। लोगों को भी सहूलियत हो सके। बाघनगर स्टेट बैंक के एटीएम में लगी एसी बंद पड़ी हैं। ऐसे में एटीएम कक्ष में मशीनों की गर्मी से बाहर से एक-दो डिग्री तापमान अधिक हो जाता है। इससे कक्ष में पैसा निकालने वाले पसीने व गर्मी से बेहाल हो जाते है। एक बार में ट्रांजक्शन सफल नहीं होने पर मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। प्रत्येक दिन कहीं एक तो कहीं दो बार पैसा डालने में कम से कम पंद्रह मिनट का समय लगता है। ऐसे में इस गर्मी में पंद्रह मिनट बिताने में उपभोक्ताओं के पसीने छूट रहे है। इसे लेकर कर्मचारियों ने व उपभोक्तों की शिकायत करने के लिए एटीएम में लगे सुरक्षाकर्मियों ने कई बार बैंक अधिकारियों को बताया है। लेकिन इसके बावजूद स्थित जस की तस बनी हुई है।
बैंक प्रबंधनो की लापरवाही से एटीएम उपभोक्ताओं का छूट रहा पसीना, बंद है एसी



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।