संत कबीर नगर । दिनांक 04.09.2022 को वादी श्री ओमकार राजभर पुत्र श्री मिठ्ठू राजभर निवासी ग्राम परसोहिया थाना बेलहरकला द्वारा सूचना दिया गया कि उसका भाई सत्तन राजभर सुन्तल नगर उर्फ घटवा चौराहे पर मायाराम कोटेदार की दुकान पर वही पर मेरे गांव के इन्द्रजीत राजभर पुत्र रामफल राजभर द्वारा उसके पेट में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी । वादी द्वारा अपने भाई को प्रा0 स्वा0 केन्द्र सेमरियांवा ले गये जहां पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 347 / 2022 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भरद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा सर्वेश कुमार राय के नेतृत्व में आज दिनॉक 05.09.2022 को मु0अ0सं0 347 / 2022 धारा 302 भादवि की घटना मे संलिप्त अभियुक्त इन्द्रजीत राजभर पुत्र रामफल राजभर निवासी ग्राम परसोहिया उर्फ सिघियहवा थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को इसलामाबाद तिराह सेमरियांवा के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल चाकू सुल्ताननगर घटवा तिराहे पर मौजूद कीचड़ व पानी के मध्य से बरामद करते हुए उक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –इन्द्रजीत राजभर पुत्र रामफल राजभर निवासी ग्राम परसोहिया उर्फ सिघियहवा थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर । बरामदगी का विवरण-01 अदद आलाकत्ल चाकू ।गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण :-प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा श्री सर्वेश कुमार राय, हे0का0 रमेश यादव, का0 आनन्द कुमार राय, का0 नितीश कुमार ।
दुधारा पुलिस द्वारा हत्या में वांछित अभियुक्त को आला कत्ल चाकू के साथ किया गया गिरफ्तार

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।