Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस अधीक्षक द्वारा मौलाना आजाद इण्टर कॉलेज मे किया पुलिस की पाठशाला का आयोजन

Spread the love

संत कबीर नगर । आज दिनांक 29.08.2022 को मौलाना अबुल कलाम इण्टर कालेज खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर मे पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया । जिसमे पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार द्वारा छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबरों, आत्मसुरक्षा, चाइलडसेफ्टी, गुडटच- बैडटच, बालअपराधों, यातायात नियमों व पुलिस की कार्यप्रणाली के संबन्ध में जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत उनकी सुरक्षा के संबन्ध मे वार्ता की गई, व उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलायी जा रही सुरक्षा संबन्धित एप / 112 / वुमेन पावर हेल्प लाइन 1090 / यूपी कॉप / 181, य़ूपी-112, चाइल्ड हेल्प लाइन- 1098 के बारें में अवगत कराया गया साथ ही छात्राओं को बताया गया कि यदि कोई भी शख्स सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से परेशान करता है तो तत्काल उक्त नम्बर डायल कर सूचना दें । पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और शोषण के प्रति आवाज उठाने की सीख दी । पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया । इस दौरान इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य, विद्यालय के समस्त शिक्षक के साथ साथ पीआरओ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार कुशवाहा मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon