संत कबीर नगर | आज दिनांक 14.08.2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन सन्तकबीरनगर परिसर से पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती आर0के0 भारद्वाज द्वारा पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सोनम कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में यू0पी0 112 की दोनों तरफ तिरंगा झण्डा लगी 10 गाड़ियों में सवार 40 पुलिसकर्मियों व संतकबीरनगर पुलिस की महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की पिंक वाहन की 02 गाड़ियों व 45 अन्य पैदल महिला पुलिसकर्मियों की तिरंगा मार्चपास्ट को हरा झण्डा दिखाकर रवाना किया । तिरंगा मार्च पास्ट रिजर्व पुलिस लाइन खलीलाबाद से शुरु होकर कलेक्ट्रेट परिसर, महिला थाना, विकास भवन, तहसील खलीलाबाद परिसर होते हुए पुनः रिजर्व पुलिस लाइन में समाप्त हुआ । तिरंगा मार्च पास्ट के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अंशुमान मिश्रा, क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री रामप्रकाश, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री अम्बरीष सिंह भदौरिया, क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्री राजीव कुमार यादव, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी श्रीमती दीपांशी राठौर, प्रभारी महिला थाना सरोज शर्मा, प्रभारी निरीक्षक यू0पी0 112 श्रीमती मंजू सिंह, प्रभारी रिजर्व पुलिस लाइन उ0नि0 श्री अजय सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक उ0नि0 श्री अमित कुशवाहा सहित अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती द्वारा यू0पी0 112 व महिला सुरक्षा हेतु गठित पिंक वाहन के तिरंगा मार्चपास्ट शामिल वाहनों को हरा झण्डा दिखा कर किया रवाना

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।