Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गुल मेहंदी से गुलजार हुआ विकास भवन का गार्डन

Spread the love

बागवानी हर किसी को एहसास कराता है, जिसका अनुभव हर किसी को होना चाहिए = सीडीओ अतुल मिश्र

संतकबीरनगर। पर्यावरण विद व जिले के मुख्य विकास अधिकारी जो विकास भवन के सामने नित निरंतर भ्रमण करते रहते हैं। उसमें लगे हर एक पौधे और पत्तियों के बारे में निगरानी करते रहते हैं ।अगर यह कहा जाए कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बागवानी में लगे पेड़ व पौधों से एक भवरे की तरह जब भी समय मिलता है। हर एक टहनी को स्पर्श करते हुए एक सुखद अनुभव का एहसास करते हैं श्री मिश्र द्वारा पेड़ पौधों की सुरक्षा के साथ इनके रखरखाव की भी अनवरत कोशिश की जाती रहती है ताकि पर्यावरण में इन फूल पौधों काखुशनुमा सुगंध वातावरण मे फैलता रहे, उसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र के नेतृत्व मे विभिन्न प्रकार के पौधो से हरियाली की छंटा बिखेरने वाला विकास भवन के गार्डन मे 300 सौ औषधि युक्तगुल मेहंदी के पौधे रोपित किए गए हैं । इसके लगने से गार्डन की एक तरफ जहां सोभा बढ़ेगी , वही दूसरी तरफ सुमधुर शीतलता का माहौल बनेगा । श्री मिश्र ने कहा कि उपवन हमें एक एहसास दिलाता है। जिसका अनुभव हर किसी को करना चाहिए । उपवनो के सृजन मे उसके महत्व को परिभाषित करने वाले ऐसे पौधे को रोपित करना चाहिए जिससे शुद्ध वातावरण का लाभ लोगों को मिलता रहेऔर स्वस्थ जीवन का लाभ प्राप्त कर सके । ऐसे ही पौधो मे से एक पौधा गुल मेहंदी भी है। जिसके खिलते हुए फूल मनमोहक होते है और अपने सुगन्ध वातावरण मे बिखेरते रहते हैं।जिससे सुख शान्ति का अनुभव प्राप्त होता है ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon