सेमरियावाँ, संतकबीरनगर।डी जी होमगार्ड के निर्देश पर होमगार्ड्स कंपनी सेमरियावाँ के जवानों ने जुनियर हाई स्कूल सेमरियावां से ब्लॉक मुख्यालय के शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बीओ होमगार्ड्स अर्जुन के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा शुरू हुई। होमगार्ड्स के जवान बीएमसीटी मार्ग पर होते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर सहायक कंपनी कमांडर अशोक कुमार,होमगार्ड मृगेंद्र पांडेय,सेराज अहमद,ब्रजेश पांडेय,राम उजागिर बौद्ध,राम बचन मौर्य,राम लोरिक भारती,राम केश दूबे, ओम प्रकाश मिश्रा, राजपत भारती नोडल शिक्षक संकुल जफीर अली,मुबारक हुसैनआदि मौजूद रहे।
होमगार्ड कंपनी सेमरियावाँ ने निकाली तिरंगा यात्रा

More Stories
विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा व डीएम की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित।
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।