Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बाजारों में राखिया खरीदने उमड़ी भीड, लोगो में दिखा उत्साह

Spread the love

बाघनगर,संत कबीर नगर। भाई बहन के अटूट विश्वास का पर्व रक्षाबंधन पर सेमरियावा क्षेत्र के अनेकों बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी है. सेमरियावा क्षेत्र के बाजारों में बहनें अपने भाईयों के लिए राखियां खरीदने पहुंच रहीं हैं। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ चुका है. ऐसे में संत कबीर नगर जिले केसेमरियावा के अनेकों बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. बहनें अपने भाईयों के लिए राखियां खरीद रही है. कोरोना काल के दो साल बाद इस बार लोगों में रक्षाबंधन को लेकर उत्साह है. बता दे कि भाई-बहन के इस पावन पर्व के लिए शहर के बाजारों में बड़ी संख्या में स्टॉल सजे हुए हैं. बाजार में स्टोन, जरकन और मेटल की राखी, कलावा के साथ रूद्राक्ष और कई तरह की फैंसी राखियां है. ये राखियां बाजार में 20 रुपये से लेकर 200 से 1500 रुपये तक उपलब्ध है। सावन मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले इस त्योहार को लेकर बहनों में खासा उत्साह रहता है. शहर के बाजार के साथ-साथ मॉल में राखियों के स्टॉल लग गए है. यहां आकर्षक डिजाइनों में तरह-तरह की राखियां ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बन रही हैं। कोराना काल के बाद इस बार बाजार अच्छे से सजे हैं. बाजार में इस बार कई प्रकार की फैंसी राखियां आई हुई है. बहनों ने अपने भाई के लिए बहुत अच्छी राखी आज ही खरीद ली है. इस बार भाईयो से बहुत अच्छा तोफहा मिलने की उम्मीद है। यहां से आई हैं राखियां
वहीं बाजार में राखी खरीदने आई निधी सिंह ने कहा कि इस बार बाजार में काफी भीड़ है. पहले की अपेक्षा इस बार राखियां भी महंगी हो गई है. कोरोना काल होने कारण पिछले दो साल से वह अपने घर पर राखियां बनाके भाईयों को बांधती थी. इस बार बाजार में अच्छी राखी भाईयों के लिए लेने आई हूं. बाजार में राखियों की दुकान लगाकर कर बैठे जस्सी का कहना है कि इस बार राखी को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. बाजार में दो साल बाद बहुत अच्छी-अच्छी राखियां आई हुई हैं. बाजार में दुकानों पर काफी भीड़ लगी रहती है. इस बार बाजार में मुंबई, जोधपूर, बनारस व दिल्ली से नई डिजाइन की राखियां आई हुई है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon