सिद्धार्थनगर : आज़ादी के अमृत महोत्सव व 15 अगस्त पर आज़ादी के 75वी वर्षगांठ को लेकर सरकार द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का योजना बनाई गई है जिसके क्रम में प्रदेश के सभी जिले युद्ध स्तर से तैयारी में जुट गए है ।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद सिद्धार्थनगर के मिठवल ब्लाक में एक जागरूकता बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सतीश कुमार सिंह ने की । बैठक में प्रतिभाग कर रहे विभागीय कर्मचारियों व लोगो को जागरूक करते हुए सतीश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज सहिंता के नियमो को समझाते हुए सरकार के इस मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगो से अपील की । ध्वज को फहराने से लेकर उतारने व उतारने के बाद कैसे उसे रखा जाय आदि बातों की जानकारी भी दी गई साथ ही इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्र ध्वज राष्ट्र की शान है जिसे हम सभी को कभी भी धूमिल नही होने देना है । बैठक में एडीओ पंचायत,एडीओ आइएसबी, सभी सचिव व विकास खण्ड पर आए ग्रामीण उपस्थित रहे ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित