संत कबीर नगर ।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार द्वारा संयुक्तरूप से जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई । जिसमें जिलाधिकारी ने बाल श्रमिकों को रेस्क्यू करने एवं उनको पुनर्वास से जोड़ने के लिए उप श्रम आयुक्त को निर्देशित किया। बैठक में ग्राम पंचायतों के बैठकों, बाल संरक्षण समितियों का बैठक करा करके स्पान्सर सिप योजना एवं फास्टर केयर के कार्यों पर चर्चा किया गया और अधिक से अधिक लोंगो को लाभान्वित करने के लिये निर्देश दिया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि बाल संरक्षण समिति की बैठक हर तीसरे महीने मुख्य रूप से कराया जाय साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को चिन्हित कर उनको योजना का लाभ दिलाया जाय तथा जनपद के समस्त स्थानों पर तैनात बाल कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कोई भी 18 वर्ष से कम उम्र का बच्चा मिलता है, तो उसे बाल कल्याण समिति के सामने जरूर प्रस्तुत किया जाय और उसे मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जाय साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि इस तरह के बच्चों को स्कूल में दाखिला करा करके उनको मुख्य धारा से जोड़ा जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री राम प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द प्रसाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, सूचना अधिकारी श्री सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।