संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दुधारा सर्वेश राय के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा गस्त के दौरान आज दिनांक 05.08.2022 को अगया बगीचा से 01 राशि गोवंशीय पशु बछड़ा को बरामद किया गया तथा घटनास्थल से 03 अभियुक्त नाम पता 1 – अबुशाद अहमद पुत्र स्व0 मोहम्मद सेराज निवासी जुझारपुर 2 – मो0 जैद पुत्र मो0 जकी निवासी हटवा 3 – मो0 उमर पुत्र स्व0 मकबूल अहमद निवासी ककरहिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को 02 अदद अवैध चाकू व 01 अदद बोगदा के साथ गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 280 / 22 धारा 3/5(ए)/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम उपरोक्त तथा बरामद अवैध चाकू के संबंध मे मु0अ0सं0 281 / 22 धारा 4/ 25 शस्त्र अधिनियम बनाम अबुशाद अहमद पुत्र स्व0 मोहम्मद सेराज व 282 / 22 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम बनाम मो0 जैद पुत्र मो0 जकी तथा 283 / 2022 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम बनाम मो0 उमर पुत्र स्व0 मकबूल अहमद पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । बरामगदी -1 – 01 अदद गोवंशीय पशु। 2 – 02 अदद चाकू।3 – 01 अदद बोगदा।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-उ0नि0 श्री शम्भूनाथ राय का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, का0 भान प्रताप यादव, का0 अनूप यादव, का0 देवी प्रसाद यादव, रि0का0 अमित कुमार ।
वध के लिए ले जाए जा रहे 01 राशि गोवंशीय पशु, 02 अदद नाजायज चाकू, 01 अदद बोगदा के साथ 03 गौतस्कर गिरफ्तार

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।