संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार द्वारा जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम व साइबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु साइबर सेल सहित जनपद के समस्त थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के क्रम में साइबर हेल्प डेस्क टीम थाना महुली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 व्यक्तियों के खाते से साइबर फ्राड के माध्यम से उड़ाए गए 20,000 रुपये को वापस कराया गया है । विवरण निम्नवत हैः-थाना महुली जनपद संतकबीरनगर साइबर क्राइम टीम को आवेदक प्रशान्त कुमार द्विवेदी पुत्र गिरीश चन्द द्विवेदी ग्राम महुली थाना महुली जनपद संतकबीरनगर द्वारा शिकायत किया गया कि उसके खाते से 20,000/- रुपया दिनांक 11.05.2022 को खाते से फ्राड कर बैंलेंस कटने के संबन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया । तत्काल उनके प्रार्थना पत्र व आवश्यक कागजात लेकर कर साइबर हेल्प डेस्क द्वारा जनपदीय साइबर सेल को प्रेषित किया गया तथा उनसे साइबर क्राइम की हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर काल कराया गया तथा साइबर क्राइम की बेवसाइट पर शिकायत दर्ज करायी गयी । साइबर सेल की प्रयास से आवेदक प्रशान्त कुमार द्विवेदी के 20000/- रुपये वापस कराया गया जिसके सम्बन्ध में आवेदक प्रशान्त कुमार द्विवेदी द्वारा थाना महुली उपस्थित आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे बैंक खाते से जो 20000/-रुपये कटे थे वह वापस आ गये हैं जिस पर पीडित द्वारा प्रसन्नता प्रकट करते हुये पुलिस को धन्यवाद दिया गया । नोटः-आपके साथ यदि किसी भी तरह का साइबर अपराध घटित होता है तो इसकी सूचना तत्काल टोल फ्री नं0- 1930 या 112 पर काल करें, साथ ही साइबर अपराध पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) पर शिकायत रजिस्टर करें । साइबर क्राइम टीम का विवरणः-उ0नि0 श्री दद्दन राय, का0 विवेक सिंह, म0का0 अभिलाषा तिवारी (साइबर हेल्प डेस्क थाना महुली) का0 पुष्पेन्द्र गौतम, का0 राम प्रवेश मद्देशिया (जनपदीय साइबर क्राइम सेल)
व्यक्तिय के खाते से साइबर फ्राड के माध्यम से से उड़ाए गए 20,000 रूपये को साइबर हेल्प डेस्क महुली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित के खाते में कराया गया वापस

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश