संत कबीर नगर । संत कबीर नगर 28 जुलाई उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराया जाना है। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार दिनांक 04 अगस्त 2022 (वृहस्पतिवार) से 24 अक्टूबर 2022 (सोमवार) तक मतदेय स्थलों का युक्तीकरण एवं पुर्नगठन, DSE, मतदेय स्थलों एवं मतदाता पहचान पत्रों में डुप्लीकेसी/अनियमितताओं को हटाया जाना, मतदाता सूची में आवश्यकतानुसार मतदाताओं के फोटो की गुणवत्ता में सुधार किया जाना, मतदेय स्थलों का लोकेशन, पुर्नगठन आदि से सम्बन्धित सत्यापित सूची को तैयार किया जाने से सम्बन्धित कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया दिनांक 25 अक्टूबर 2022 (मंगलवार) से 07 नवम्बर 2022 (सोमवार) तक प्रारुप 1 से 8 तक को तैयार किये जाने एवं अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के अनुसार परिस्कृत मतदाता सूची/ड्राफ्ट तैयार किये जाने से सम्बन्धित कार्यवाही की जायेगी। दिनांक 09 नवम्बर 2022 (बुधवार) को परिस्कृत मतदाता सूची का प्रकाशन कराया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 09 नवम्बर 2022 (बुधवार) से दिनांक 08 दिसम्बर 2022 (वृहस्पतिवार) की समयावधि में दावे और आपत्तियों को प्राप्त किया जायेगा। उन्होंन बताया कि मतदाता सूची को परिस्कृत करने हेतु पुनरीक्षण के दौरान विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। दिनांक 26 दिसम्बर 2022 (सोमवार) तक सभी दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण कर दिया जाना है। दिनांक 03 जनवरी 2023 (मंगलवार) तक मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन हेतु निर्वाचन आयोग की अनुमति प्राप्त करते हुये दिनांक 05 जनवरी 2023 (वृहस्पतिवार) को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन कराया जायेगा।…………………………..
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी।-उप जिला निर्वाचन अधिकारी

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश