संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उपजिलाधिकारी धनघटा व क्षेत्राधिकारी धनघटा राम प्रकाश द्वारा प्रभारी निरीक्षक महुली रवीन्द्र कुमार सिंह के उपस्थिति में आज दिनांक 26.07.2022 को आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर थाना महुली पर थाना क्षेत्र के ताजियादारों व क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आहुत की गयी जिसमें थाना क्षेत्र के ताजियादार व सम्भान्त व्यक्ति उपस्थिति रहे । श्रीमान श्रीमान उपजिलाधिकारी धनघटा एवं क्षेत्राधिकारी धनघटा द्वारा आगामी मोहर्रम त्यौहार को मनाये जाने व विगत वर्षों में विवाद / असहमतियों के बारे में जानकारी ली गयी तथा कोई भी नयी व्यवस्था जैसे डीजे व लाउडस्पीकर / साउण्ड आदि का प्रयोग न करने हेतु बताया गया । मोहर्रम जुलुस के मार्गों के आस पास पड़ने वाले मकान, परम्परागत रुट पर, नये निर्माण चबुतरें, सेड व छज्जा आदि के बार में भी जानकारी ली गयी । सभी ताजियादारों को ताजिया जुलुस हेतु निर्धारित रुट पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने हेतु बताया गया । सभी ताजियादारों से शान्ति व सौहार्द के साथ मोहर्रम के त्यौहार को मानाने की अपील की गयी तथा शासन द्वारा निर्गत आवश्यक दिशा निर्देशों से भी अवगत कराया गया ।
आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत महुली पुलिस द्वारा ताजियादारों के साथ की गयी गोष्ठी



More Stories
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।