संत कबीर नगर । आज दिनांक 25.07.2022 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 02 मामलें आयें, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया ।1. श्रीमती निशा पत्नी शिवनन्द सागर उर्फ पिन्टू निवासी ग्राम नहसापार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष शिवनन्द सागर पुत्र अयोध्या निवासी नहसापार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद था इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।2. श्रीमती खुशबू पुत्री प्रमोद कुमार निवासी राउतपार थाना कोतवली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष दिलीप कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम भिटासेन थाना दुधारा जनपद संतकबीनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश