Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

Spread the love

संत कबीर नगर । संत कबीर नगर 20 जुलाई 2022 मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, जिलाध्यक्ष किसान यूनियन सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सम्मानित किसान सम्मिलित हुए। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए किसानों ने नहर में टेल तक पानी नहीं पहुंचने की समस्या रखते हुए बताया गया कि जगह जगह पर नहरों में पानी नहीं पहुंचने से धान की सिंचाई में समस्या हो रही है, इस क्रम में अधिशासी अभियंता नहर ने अवगत कराया कि नहर में पानी की आपूर्ति अपेक्षाकृत कम है, परंतु नहरों में पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्धारित पानी आपूर्ति को प्राप्त करने हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराएं एवं सुनिश्चित करें कि नहर में जल का प्रवाह अबाध रूप से होता रहे। इसी क्रम में कुछ किसान भाइयों के द्वारा नलकूप की नालियों के मरम्मत हेतु अनुरोध किया गया, जिस क्रम में अधिशासी अभियंता ने आश्वस्त किया कि आगामी तीन से चार दिवस में समस्त नलकूप चालित हो जाएंगे। कृषक प्रहलाद चौधरी, सुरेंद्र राय एवं किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा ने गन्ना बकाया भुगतान हेतु अनुरोध किया गया जिस के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने गन्ना विभाग के उपस्थित प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि अपने विभागीय उच्चाधिकारियों से वार्ता कर किसानों के गन्ना बकाया भुगतान को तत्काल सुनिश्चित कराएं। किसानों ने बिजली विभाग के द्वारा अनावश्यक रूप से चेकिंग एवं अनधिकृत लोगों के द्वारा जांच करने की समस्या पर आपत्ति दर्शाते हुए अपनी समस्या बताई गई कि वर्तमान में धान की फसल को सिंचाई के लिए किसान बिजली मोटर का प्रयोग ना करें तो किस प्रकार से वह अपनी धान की फसल की सिंचाई करें। अधिशासी अभियंता विद्युत को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि किसानों की फसल की सिंचाई हेतु बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर कृषि विभाग ने उपस्थित किसान भाइयों एवं किसान यूनियन के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि अपने अपने क्षेत्र के किसानों को अवगत कराएं कि वह अपनी पीएम किसान की अगली किस्त प्राप्त करने हेतु ईकेवाईसी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करा लें यदि 31 जुलाई 2022 तक ईकेवाईसी नहीं की जाती है तो आगामी किस्त आनी बंद हो सकती है। इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी द्वारा ऐसे समस्त किसान भाइयों से जिनका के.सी.सी. नहीं है उनको जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपने फसल का बीमा कराने हेतु अनुरोध करते हुए अवगत कराया गया कि जन सेवा केंद्र पर खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं अपनी फसल बोए जाने का एक अपना स्वयं का लिखा प्रमाण पत्र लेकर जन सेवा के माध्यम से फसल का बीमा कराएं। बैठक में जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, अग्रणी जिला प्रबन्धक दिवाकर पाण्डेय, उप कृषि निदेशक लोकेंद्र सिंह, अधिशाषी अभियंता नलकूप लालचंद, अधिशासी अभियंता नहर विजय कुमार, जिला उद्यान अधिकारी संतोष दुबे, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शशांक सहित अन्य अधिकारी एवं कृषक गण आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon