संत कबीर नगर । थाना धनघटा पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण / पैदल गश्त / वाहन चेकिंग के दौरान धनघटा चौराहे के पास से परिवहन कर ले जाये जा रहे 30 शीशी अवैध बंटी बब्ली देशी शराब (प्रत्येक की धारिता 200 एमएल) के साथ अभियुक्त नाम पता धरमेश पुत्र हरिपाल निवासी मूड़ाडीहा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को शराब के परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 302 / 2022 धारा 60 / 72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-धरमेश पुत्र हरिपाल निवासी मूड़ाडीहा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।बरामदगीः-1-30 शीशी अवैध बंटी बब्ली देशी शराब (प्रत्येक की धारिता 200 एमएल)2- 01 अदद मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स रजि0नं0 UP58Z8952 । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श अशोक कुमार दूबे, कां0 मोहन चौहान ।10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार-थाना धनघटा पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त नाम पता रामजीत पुत्र स्व0 परदेशी निवासी रामपुर दक्षिणी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 303 / 2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 श श्यामदेव, हे0कां0 धर्मेन्द्र यादव, कां0 दीपक यादव ।
परिवहन कर ले जाये जा रहे 30 शीशी अवैध बंटी बब्ली देशी शराब व 01 मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।