Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार खड्डा के द्वारा खलिहान वह खाद गड्ढा की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

Spread the love

2 फीट खाद गड्ढे में शहाबुद्दीन द्वारा शौचालय की पक्की टंकी बनाया जारहा था। जिस से बगल में बना डॉक्टर मोहर्रम अंसारी का दीवार गिर गया । गिरने के बाद शहाबुद्दीन व उनके बच्चों द्वारा झगड़ा मार पीट हुआ और बार बार डॉक्टर के परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे मामला हाई कोर्ट तक पहुँच गया

कुशीनगर। खड्डा तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा गडहिया बसंतपुर के टोला रंगपुर के रहने वाले शहाबुद्दीन अंसारी ने खाद गड्ढे की जमीन में शौचालय का पक्की टंकी बना रहा था । जिससे बगल में बना चार दिवाली डॉक्टर मोहर्रम का गिर गया। यह मामला 4 साल पूर्व में हुए लड़ाई हुआ और यह इतना तूल पकड़ लिया की हाई कोर्ट तक पहुच गया। डॉक्टर मोहर्रम के द्वारा जब पता किया तो मालूम पड़ा कि यह शहाबुद्दीन के बने हुए मकान खलिहान की जमीन में है। तो उन्हों ने उनके ऊपर हाईकोर्ट में याचिका दायर किया । हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा जब पैमाइश की गई तो मालूम हुआ कि सिर्फ शहाबुद्दीन नहीं बल्कि इनके अलावा पांच और लोग इस खलियान की जमीन में अपना आशियाना बनाए हुए हैं जिसमें पक्का मकान बना हुआ है। इस मामले में तहसील व कोर्ट से नोटिस होता रहा लेकिन नोटिस को दर किनार कर दिया जाता था। आखिरकार हाईकोर्ट ने राजस्व विभाग को आदेशित किया कि निर्धारित समय के अंदर खलिहान की जमीन को खाली कराया जाए मगर जब राजस्व विभाग के द्वारा मौके का जायजा किया गया तो मालूम हुआ कि जिन लोगों के मकान हाथ बने हुए हैं वह लोग सबसे निचले स्तर के गरीब लोग हैं जिनका प्रधानमंत्री आवास के द्वारा मकान बनवाया गया है अधिकारियों के द्वारा उन लोगों के गरीबी को देखते हुए हाईकोर्ट के आदेशों का टालमटोल किया गया और डॉक्टर मोहर्रम अंसारी को कहि से न्याय नहीं मिला और हाई कोर्ट के आदेश का पालन नही हुआ तो प्रार्थी ने कण्टम कर दिया। फिर हाई कोर्ट के द्वारा कुशीनगर जिला अधिकारी को पार्टी बनाया और आदेश दिया कि 16 तारीख से पहले खलिहान की जमीन को खाली कराएं अन्यथा हाई कोर्ट के द्वारा कार्रवाई की जाएगी फिर जिला अधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे के साथ खड्डा तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी और खड्डा क्षेत्राधिकारी शिवाजी सिंह के साथ में सैकड़ों पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी के द्वारा उन सभी मकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
मौके पर नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी गिरिजेश उपाध्याय खड्डा थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह हनुमानगंज थाना प्रभारी पंकज गुप्ता एसआई भरत राम मिश्रा रमाशंकर यादव लेखपाल अभिमन्यु मिश्रा कानूनगो आदि अधिकारियों के अलावा पूर्व प्रधान संजय राव व ग्राम प्रधान श्री राम राम विकास राव अभिषेक सिंह बंटी सोनू अंसारी आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon