Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

Spread the love

👉शिक्षक हितों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष होगा-संजय द्विवेदी

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक मौलाना आजाद इंटर कालेज खलीलाबाद में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक महेश राम व संचालन जिला उपाध्यक्ष मोहिबुल्लाह खान ने किया। प्रांतीय संयोजक(आईटी सेल) संजय द्विवेदी ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षको को वेतन रोकने संबंधी आदेश को वापस लेना पड़ेगा। शिक्षक हितों की रक्षा के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष किया जाएगा। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में 11 से 16 जुलाई के मध्य जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। उसके बाद 22 अगस्त को शिक्षा निदेशक माध्यमिक के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सितंबर माह में विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार की गई।
जिला संयोजक महेश राम ने कहा कि 14 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक पर धरने का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।उन्होंने बताया की संतकबीरनगर में 15 सौ से अधिक शिक्षकों को सदस्य बनाने का लक्ष्य है,जिसके तहत शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की टीम विद्यालयों का भ्रमण करेगी। संग्रह की गई सदस्यता 31 जुलाई को लखनऊ में आयोजित राज्य परिषद की बैठक में जमा की जाएगी।
जिला उपाध्यक्ष विंध्याचल सिंह ने तदर्थ शिक्षकों को वर्तमान संकट से उबारने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने, पुरानी पेंशन योजना, वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने, बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन बकाया पारिश्रमिक का भुगतान करने बकाया एरियर का भुगतान करने ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया को गतिशील करने सहित तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में शिक्षकों के चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति और बकाया एरियर के भुगतान को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान, मोहिबुल्लाह खान, महेश राम, गिरिजानंद यादव, विंध्याचल सिंह, हरिहर प्रसाद यादव, संत मोहन त्रिपाठी, विजय यादव, विवेकानंद यादव, जितेंद्र कुमार, राम नारायण शुक्ला, जय प्रकाश, शोएब अहमद सिद्दीकी , अब्दुल मुदस्सिर खान , रीता द्विवेदी, कलीमुल्लाह , काजी साकिब रहमान, ताहिर अन्सारी, मोईज अन्सारी, अतीकुल्लाह खान, अकील खान,कलीमुल्लाह खान, मोहम्मद उमर, राम नारायण शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon