सिद्धार्थनगर- जिले के रॉयल पैलेस होटल में टेक्स बार एसोसिएसन की 257 वी बैठक की गई जिसमें जिले के टेक्स से जुड़े सभी अधिवक्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने लोगो को संबोधित किया आज बैठक 2दो साल बाद कि गई कोरोना काल के कारण ये बैठक नही हो पाई थी इसलिए असज इस बैठक को कर सभी लोगो को एक साथ इकट्ठा करने और अपने कार्यो की चर्चा करने के लिए किया गया इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ये था कि जिस तरह की कार्य प्रणाली चल रही है उसके ऊपर बात कर कुछ करने की योजना बनाया जाए इस बैठक में अपने कार्यो का निर्वहन किस तरह से किया जाए इस विषय पर चर्चा किया गया इस बैठक में आपसी ताल मेल को बैठाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि इस बैठक में हम सरकार से राजस्व को आम लोगो के लिए सरल बनाने का आग्रह करते है जिससे राजस्व भी बढ़े और व्यापारियों को नुकसान भी न हो जी एस टी को लेकर उन्होंने कहा कि ये बहुत सही नही है लोगो के लिए इसको सरल बनाने की जरूरत है जब तक ये सरल नही होगा तो आम लोगोंको राहत नही मिलेगी इस मौके पर सौरव सिंह गहलौत, विक्रम चावला, अभिनव योगेश सक्सेना, वी एन राय, शिव कुमार अरोरा, के एन कुमार, एच पी तनेजा, रमेश प्रसाद जायसवाल, अशोक कुमार अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
टेक्स बार एसोसिएसन कार्यकारिणी की 257 वी बैठक सम्पन्न ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।