संत कबीर नगर । गोरखपुर रोडवेज बाईपास से 100 मीटर पूर्व स्थित वनरहिया बाग का नामकरण *चौरसिया पुरम कॉलोनी* नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्ताव पास होने पर चौरसिया समाज के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा का चौरसिया समाज द्वारा चौरसिया पुरम कॉलोनी में भव्य स्वागत किया गया नवीन आबादी मोहल्ला वनरहिया बाग रोडवेज बाईपास से 100 मीटर पूरब निकट- N H- 28 के उत्तर नगर पालिका परिषद खलीलाबाद जो नई आबादी है इस आबादी की कुल जनसंख्या का 80% लोग चौरसिया समाज के ही है चौरसिया समाज द्वारा 20 फीट × 900 फीट जमीन रास्ते हेतु निशुल्क दिया गया हैकार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजीनियर वीरेंद्र चौरसिया ,विनोद चौरसिया शिक्षक ओम प्रकाश चौरसिया , अश्वनी चौरसिया, अनूप चौरसिया ,सुधीर चौरसिया, बंटी चौरसिया, चंद्रभान चौरसिया राम उजागिर चौरसिया इंद्र मणि चौरसिया हनुमान चौरसिया दुर्गेश चौरसिया, राजेश कुमार चौरसिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे
वनरहिया बाग का नामकरण *चौरसिया पुरम कॉलोनी* करने पर चौरसिया समाज के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।