संत कबीर नगर । 14 जून 2022 जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार होने के नाते पवन पुत्र हनुमान की जयंती के शुभ अवसर पर गोला बाजार के टीम सदस्यों के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा की अध्यक्षता में मेहदावल बाईपास चौराहे पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ खलीलाबाद के लोकप्रिय सदर विधायक अंकुर राज तिवारी तथा धनघटा के युवा विधायक गणेश चौहान जी द्वारा फीता काटकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद प्रसाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुभारंभ किया गया बताते चलें कि खलीलाबाद के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा स्वयं भक्तों को अपने हाथों प्रसाद वितरण करते हुए महावीर बजरंगबली में अपनी श्रद्धा रखते हुए गरीब और यतीम लोगों को प्रसाद खिलाया गयाइस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश सिंह श्री लाल यादव भाजपा के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्त भाजपा के उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता सर्वदा नंदपांडे महिला प्रकोष्ठ से उषा त्रिपाठी कमला गौड़, रविंद्र यादव ,अवधेश चौरसिया पूर्व सभासद,अनूप चौरसिया छात्र नेता , राम चन्द्रर चौरसिया,अश्वनी चौरसिया समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे,
सदर विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा फीता काटकर भंडारा व प्रसाद वितरण का किया गया शुभांरभ



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।