संत कबीर नगर। जनपद के ब्लाक बेलहर अंतर्गत कुशहरा गांव तपोभूमि के नाम से जाना जाता है यह तपोभूमि योग एवं ब्रह्म ऋषि बाबा गंगाधर जी के स्थान को कहा जाता है यह मंदिर सैकड़ों सैकड़ों वर्षो से उपेक्षित है, इस तपोस्थान पर सभी समुदाय के लोग पूजन, बंदन,अर्चन के लिए आते हैं । निर्माणकर्ता राम उजागिर तिवारी एवं अन्य लोगों ने बताया जो भी व्यक्ति इच्छा श्रद्धा व विश्वास के साथ पूजन, बंदन ,अर्चन करते हैं उनकी सारी मनोकामना बाबा पूर्ण करते हैं। माना जाता है हिंदू वर्ण व्यवस्था में ब्राह्मण वर्ग एक वंश के उपजनक ब्राह्मनिष्ठ श्री बाबा गंगाधर जी को इनके वंशज मानते हैं गोत्र वंशावली में इन मिश्र वंश धर्मपूरा खानदान से तालुकात रखते हैं, यह घृत कौशिक गोत्र के ब्राम्हण है इस स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहा तो पता चला जनपद के मुंडेरवा के बगल धरमपुरा व मझौनी – मझौवा, कुशहरा से ही धरमपूरा वंश का फैलाव दूर-दूर पुरे भारत में मिलते हैं मुख्यतः जनपद में धर्मपुरा,कुशहरा, तेनुडाड़ मझारी, बेलहर, रमवापुर बिहारे, जगदीशपुर,बौरिआर एवं अन्य जगहों पर निवास कर रहे हैं।
यह मंदिर उपेक्षित था। गांव में ही एक महात्मा श्री राम उजागिर तिवारी जी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए इस तपोभूमि पर जो शिवालय था उस शिवालय का निर्माण करवा रहे हैं और योग साधना के द्वारा श्री ब्राह्मनिष्ठ बाबा गंगाधर जी तप करते हुए समाधिस्ठ हुए थे उस स्थान पर भी मंदिर का निर्माण बाबाजी का करवाया जा रहा है जिसका आज कलश स्थापना किया गया लोगों में बहुत उत्साह रहा कलश स्थापना में श्री राम उजागिर तिवारी, बैजनाथ मिश्र, अजीत मिश्र, चंद्रभूषण मिश्र, ह्रदय नारायण मिश्र, आदित्य मिश्र, संदीप, ऋषभ, सत्यम, हरीनाथ, हरि, बंसराज, मिस्त्री रामदयाल, छोटकन, नरेश, सत्यदेव यादव, एवं अन्य महिला और बच्चे भी मौजूद रहे ।
श्रीब्राह्मनिष्ठ बाबा गंगाधर जी के स्थान पर हुआ कलश स्थापित चल रहा है मंदिर का निर्माण

More Stories
विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा व डीएम की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित।
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।