संतकबीरनगर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के जनपद संतकबीरनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती राजेश मोदक द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार की उपस्थिति में थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत कबीर चौरा स्थल मगहर में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया तथा कार्यक्रम के दृष्टिगत किये जा रहे व्यापक प्रबंधो की समीक्षा की गयी व सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । जिलाधिकारी महोदया द्वारा मगहर में हो रहे कबीर शोध संस्थान के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी धनघटा राम प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक बस्ती द्वारा डीएम,एसपी की उपस्थिति में मगहर कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण



More Stories
द्वाबा महोत्सव के लिए शासन ने जारी किए 20 लाख रुपए
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद